लव शायरी-प्यार वाली शायरी सुविचार Best Love Shayari in hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम प्यार, प्रेम और रिश्तों पर सुपरहिट लव शायरी, superhit love shayari-love shayari लेकर आए हैं,हम कुछ बेहतरीन love shayari बताएंगे जो आपको काफी पसंद आने वाली है।लव शायरी सुनने के काफी लोग शौकीन होते हैं।आज हम SuperHit Love Shayari in Hindi, बेहतरीन सुपर शायरी, सुपर हिट लव शायरी हिंदी में, सुपर हिट लव शायरी,lavli love life Shayari suvichar गजब लव शायरी, टॉप लव शायरी with Images For Gf & Bf लेकर आए है जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते है।
तुमने जगाया हमको ऐसे, मानों अब हर रात हसीन हो जाए ।
तब न रहेगी शिकायत हमें जिंदगी से, जब आसरा तुम्हारी बाहों का मिल जाए ।
वादे तोडकर कभी कस्में कहाँ तोडी जाती हैं ।
साथ अपनों का छोड गैरों का कहाँ मिलता है ।
कभी भूल से ही मगर याद तो किया करो उन्हें ।
जिनकी रातें तुम्हारी यादों में सिमट जाती है ।।
सबकुछ मिल जाता है जहाँ में दुवारा, पर विश्वास नहीं मिलता ।
एकबार उतर जाए कोई नजरों से वह दुवारा सरताज नहीं बनता ।।
प्रेम वह जादू है जो हर दर्द भुला देता है ।
तन्हा रातें भी प्यार में गुलजार बन जाती है ।
बहुत सुकून मिलता है जब बातें उनसे हो जाए ।
जिसे अपने दिल का हमने सरताज बनाए रखा है ।।
न हाल बताना आता है, न दर्द छिपाना आता है ।
जख्म दिए दिलवर ने ऐसे न याद मिटानी आती है न रोग दबाना आता है।
जुदाई से डरते है हम, मौत तो हर दिन गले लगा लेती है ।
मौत तो फिर भी जीत लेंगे हम, लेकिन मुश्किल होगा दूर तुम से रहना ।।
तेरा लिबास बन जाऊं आखिर इस कदर तुम्हें चाहूं मैं ।
तुम्हें बनाकर समुन्दर और खुद प्यासा ही रह जाऊं मैं ।।
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य--
0 Comments