Numerology Mulank-4 ka bhavisyafal date of birth 04-13-22-31 को जन्मे लोग कैसे होते है व्यक्तित्व एवं खूबियाँ


Numerology Mulank-4 ka bhavisyafal date of birth 04-13-22-31 को जन्मे लोग कैसे होते है व्यक्तित्व एवं खूबियाँ 

जय श्रीकृष्ण दोस्तो अंक ज्योतिष शास्त्र Numerology के अनुसार आपका व्यक्तित्व Parsnelty,चरित्र, स्वभाव और भाग्य तथा भविष्यफल बताता है। Ank Jyotish in hindi दोस्तों  इस मायाबी संसार में अंकों का ही खेल है Numerology of Luck और अंकशास्त्र यानी संख्याओं का विज्ञान व्यक्ति की जन्म तारीख के अनुसार ही उसका करियर, सफलता, स्वास्थ्य, भविष्य, नौकरी, स्वभाव तथा आदतों और जीवन से जुड़ी तमाम बातों का पता चलता है।  अंक ही व्यक्ति का भविष्य तय करता है। Numerology 4 Prediction in hindi मूलांक 4 का ग्रह स्वामी राहु है...
तो चलिए जानते है क्या खूबियाँ होती है मूलांक 4 में जन्मे लोगों की.....
 
1- मूलांक 4 का स्वामी राहू होता है जिसके कारण जीवन में उतार चडाव आते है और सफलता असफलता मिलती सहती है।
2- मूलांक 4 वाले लोग शीतल स्वभाव के होते है लेकिन कहीं कहीं पर इन्हें घमण्डी का दर्जा भी मिलता है।

3- इनके मन में हर पल नये विचार उमडते रहते है जिस कारण लोग इनको सम्मान देते है।

4- मूलांक 4 वाले लोग खुलकर जीने वाले होते है और कोशिश करते है कि दूसरों को भी खुश रखे।

5- मूलांक 4 वाले लोग संघर्षशील होते है, तथा आधुनिकता में जीने वाले होते है।

6- मूलांक 4 वाले लोगों में प्प्रतिस्पर्धा, आश्चर्य चकित कार्यं करना, तथा साहसी कार्य करने की छमता होती है।

7- मूलांक 4 वाले खर्चीले स्वभाव के कारण धन संग्रह नहीं कर पाते है। 

8- मूलांक 4 वाले लोग अधिक परीश्रम करने के कारण थकान, तनाव व रोगों के कारण परेशानियों का सामना करना पडता है।

9- मूलांक 4 वाले लोगों में अचानक प्रगति होती है लेकिन एक कमजोरी यह है कि ये लोग अपनी बात को गोपनीय नहीं रख पाते है।

10- मूलांक 4 वाले लोगों को दवाई से सम्बन्धित कार्यों से अधिक लाभ होगा।

11- मूलांक 4 वाले लोग दृढ निश्चयी होते है जिसे ठान रेते है उसे करके ही रहते है।

12- मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से बहुत गम्भीर व ईमानदार  तथा भावुक भी होते है।

कार्य क्षेत्र - इन्हें हाई रिस्क वाले व्यवसाय यानी सच्टे या जुवे से अच्छा धन प्राप्त होगा। वैसे ये किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते है।

शुभ रंग - पीला आप जहां भी जाओ तो पीला रंग अपने पास जरूर रखें। 

प्रमुख व्यक्ति - बराक ओबामा, श्री श्री रविशंकर, #शनिलियोन, अमित शाह
शुभ दिन - शनिवार एवं रविवार 
● शुभ तारीख - 10 और 19

👉 ये भी पढें--

Post a Comment

0 Comments