एकादशी व्रत के ११ सर्व शक्तिशाली नियम व विधि जिससे मिलेगा 100% लाभ Ekadashi vrat Niyam & Vidhi in hindi
जय श्रीकृष्ण दोस्तों आज हम बात कर रहै कि एकादशी व्रत के निय क्या होते है.Ekadashi niyam in hindi हमारे हिन्दु धर्म में पूरे साल 24 एकादशी आती है और हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि एकादशी (Ekadashi) व्रत कैसे प्रारंभ हुआ? और क्या है इस एकादशी व्रत का महत्व व विशेषताएं। इस संबंध में पद्म पुराण में कथा है कि एक बार पुण्यश्लोक धर्मराज युधिष्ठिर को लीला पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण ने समस्त दुःखों, तीनो तापों से मुक्ति दिलाने, हजारों यज्ञों के अनुष्ठान की तुलना करने वाले, चारों पुरुषार्थों को सहज ही देने वाले एकादशी व्रत करने का निर्देश दिया तथा उसका महत्व भी बताया।
तो चलिए आज हम आपके लिए एकादशी व्रत के कुछ खास व महत्वपूर्ण व्रत नियम व विधि लेकर आए है, जानते है कौन है वो नियम......
तो चलिए आज हम आपके लिए एकादशी व्रत के कुछ खास व महत्वपूर्ण व्रत नियम व विधि लेकर आए है, जानते है कौन है वो नियम......
१. एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और फिर सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें।
२. एकादशी के दिन अधिक नहीं बोलना चाहिये तथा जितना हो सके भगवान बिष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
३. एकादशी व्रत के दिन तन, मन और वाणी से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए, और न तो गलत बोलना है और नाही गलत सुनना है।
४. एकादशी व्रत वाले दिन, क्रोध, झूठ, हिंसा, चुगली व पाप कर्म करने से बचना चाहिए अन्यथा व्रत का फल नहीं मिल पाता है।
५. एकादशी व्रत पारण यानी द्वादशी के दिन प्रत्येक वस्तु का भगवान बिष्णु को भोग लगाना चाहिए और उन पर तुलसीदल छोडकर ग्रहण करना चाहिए।
६. एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए तथा विष्णु को चढाई जाने वाली तुलसी एक दिन पहले ही तोड देना चाहिए।
७. एकादशी के दिन यथा शक्ति अनुसार दान करना चाहिए तथा ब्राहमणों व असहाय व्यक्तियों को भोजन कराना चाहिए।
८. एकादशी व्रत के दिन केला, आम, अंगूर, काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, नारियल, उबले आलू आदी का सेवन नहीं करना चाहिए।
९. एकादशी के दिन बाल व नाखून नहीं काटना चाहिए और ना ही कपडे धोना चाहिए।
१०. एकादशी के दिन भगवान बिष्णु के मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" तथा राम, कृष्ण, बिष्णु मंत्र तथा "बिष्णु सहस्त्रनाम " का पाठ करना चाहिए।
११. एकादशी के दिन चावल का सेवन न करें तथा एकादशी के एक दिन पहले से ही लहसुन व प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
👉 ये भी पढें--
0 Comments