जय श्री कृष्ण दोस्तों आज हम शिव पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे मे बात कर रहे है। शिव को समर्पित सोमवार, मासिक शिवरात्रि, महा शिवरात्रि तथा सावन के महीने का महत्व बताया गया है, इन पर्वों में भगवान शिव को प्रसन्न व अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए व्रत वा साधना का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त तिथि व विधि, Mahashivratri, Shawan Somvar, #Maha #Shivratri Date time, mahashiratri vrat puja vidhi,सावन माह का महत्व, चारों पहर पूजा का शुभ मुहूर्त महाशिवरात्रि Mahashivaratri visheshank आदि दोस्तों शिव की उपासना व व्रत करने की अगर विधि सही हो तो शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्त की मनचाही मनोकामना पूरी कर देते हैं। लोग सन्तान प्राप्ति के तथा अकाल मृत्यु से बचने के लिए भी शिव की पूजा का महत्व एवं महात्म माना गया है।
शिवरात्रि व सावन माह में शिवलिंग पर चढाई जाने वाली विशेष चीजों तथा बेलपत्र का महत्व जिससे होगी मनोकामना पूरी Shiv poojan samagri in hindi
दोस्तों शिव पुराण में कहा गया है कि भगवान शिव ही स्वयं जल हैं, और शिव पर जल चढ़ाने का इन विशेष दिनों में महत्व बताया गया है,अग्नि के समान विष पीने के बाद शिव का कंठ एकदम नीला पड़ गया था।इसीलिए जो श्रद्धा भाव से इन विशेष पर्वों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करता है उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इसलिए शिव पूजा में जल का विशेष महत्व है। आज हम आपको शिवलिंग पर चढाए जाने वाली विशेष वेल पत्र तथा औषधि और सामग्री के बारे में बताएंगे।
शिवलिंग पर इन चीजों को चढाने से होती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण
शिवपुराण के अनुसार शिव को कौन सी चीजें चढाने से क्या फल मिलता है आज हम आपको बता रहे है। भगवान् शिव को कौन से फूल बेहद पसंद है, और उन फूलों को शिवलिंग पर चढाने से क्या फल प्राप्त होता है--
1- शिवलिंग पर दूर्वा चढाने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है।
2- शिवलिंग पर लाल व सफेद फूल चढाने से मनवांछित फल व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
3- भगवान शिव की पूजा में लाल डंठल वाला धतूरा बहुत शुभ माना जाता है।
4- भगवान शिव की चमेली के फूल के साथ पूजन करने से सभी वाहन सम्बन्धित सुख प्राप्ति होती है।
5- धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शिव सुयोग्य पुत्र व वर की प्राप्ति देता है ।
6- अलसी के फूल से शिव पूजन करने से व्यक्ति विष्णु का परम भक्त बन जाता है।
7- भगवान शिव की हार श्रृंगार के फूलों से पूजन करने से सुख में वृद्धि होती है।
8- भगवान शिव की शमी के पत्तो से पूजन करने पर मोक्ष तथा अपार धन की प्राप्ति होती है।
9- कनेर के फूलों से शिव पूजा करने पर नए वस्त्र तथा आभूषणों की प्राप्ति होती है।
10- बेला के फूल से शिव पूजा करने पर सुयोग्य तथा सुन्दर पत्नी की प्राप्ति होती है।
बेलपत्र का महत्व एवं उपाय/Importance and Remedy of Belpatra
बालपत्र भगवान शिव को को बहुत प्रिय है जो भी श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है आइए जानते है बेलपत्र के कौन कौन से फायदे है---
1- रोज बेलपत्र के वृक्ष को सींचने से पित्रों की तृप्ति होती है और पितृदोष समाप्त हो जाता है।
2- केवल एक बार शिवलिंग पर बेलपत्र चढाने से पूर्व के सभी पाप समाप्त हो जाते है।
3- जो व्यक्ति बेलपत्र का पौधा शिव मंदिर में रोपण करता है,वह अकाल मृत्यु से मुक्त हो जाता है।
4- सुबह शाम केवल बेलपत्र के दर्शन मात्र से पापों का नाश हो जाता है।
5- बेलपत्र और सफेद आक को एकसाथ जोडे में लगाने से अटूट व बेहद धन सम्पदा की प्राप्ति होती है।
6- बेल वृक्ष को काटने से पूरे वंश का नाश हो जाता है तथा ब्रह्म हत्या को भी दोष लगता है।
7- 4,5,6 या 7 पत्तों वाले बेलपत्र पाने या देखने वाला बडा भाग्यशाली होता है,तथा यही पत्ते शिव को अर्पित करने से कयी गुना अधिक फल प्राप्त होता है।
8- बेलपत्र के पेड के नीचे कभी सांप व अन्य अदृश्य शक्तियां निवास नही करती है।
अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां
👉 सोमवार व्रत कथा महात्म विधि विधान व नियम
👉 मंगलवार व्रत कथा विधि विधान नियम व उद्यापन
👉 बुधवार व्रत कथा विधि विधान नियम व उद्यापन
👉 वृहस्पतिवार व्रत कथा विधि विधान एवं उद्यापन
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 शुक्रवार व्रत कथा महात्म विधि विधान व नियम
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के
0 Comments