नमस्कार दोस्तों परिवार बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है देश व समाज की तरक्की का का क्योंकि बच्चा जो घर में सीखेगा वैसा ही उसका विकास होगा। क्योंकि मूल्य, जीवन को गुणवत्ता व अर्थ प्रदान करते हैं और व्यक्ति को उसकी पहचान एवं चरित्र निर्माण हो पाता है, बच्चे अपने माता- पिता, शिक्षक और हम उम्र बच्चों से मूल्य सीखते हैं।
Seven words of 7 rounds in marriage शादी में सात फेरों के सात वचनों का अर्थ,महत्व,जानिए क्यों आ रही है समाज में सभ्यता और संस्कारों की कमीं
दोस्तों किसी गालिब ने बडे अच्छे शब्दों में कहा है --
गलती जीवन का एक पेज है,
किन्तु रिश्ते जीवन की एक किताब है ।
जरूरत पढने पर गलती का एक पेज फाड देना,
किन्तु एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना ।
आज हम रोते विलखते है कि हमारे बच्चे हमारी बात नहीं मानते, हमें महत्व नहीं देते, बुढापे में बेसहारा छोड देते है। इसका कारण हम ही है। क्योंकि हमने बीज ही ऐसा बोया है। जो वचन शादी के समय सात फेरों में दिए जाते। हमने केवल उसे रीति रिवाज के तौर पल लिया जबकी हमारे शास्त्रों में उन सात वचनों का बडा महत्व है।
इसीलिए जब हमने ही उन वचनों को महत्व नहीं दिया तो फिर आज कल के बच्चे तो इक्कीसवीं शदी में जीवन जी रहे है। जहाँ आजकल के अभद्र समाज में कयी सारी अश्लीलता देखने को मिल रहा है।आजकल के बच्चे फिल्मी स्टार का अनुसरण कर रहे है जो पैंसो को कमाने के लिए अपने तन तक का व्यापार कर रहे है।
परंतु आज बहुत जरूरी हो गया है घर में बच्चों का संस्कार पक्ष मजबूत करने का, उन्हें बचपन से ही सही मूल्यों का ज्ञान दिया जाए। इस कच्ची उम्र में वे जो सीखते हैं, वह जीवन भर उनके साथ रहता है। इसका प्रभाव यह होगा की उनपर गलत चीजों का प्रभाव नहीं पढेगा। क्योंकि अगर आपसे प्रश्न पूछा जाए कि वर्तमान समाज की स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन? फिर आपके पास कोई जवाब नहीं होगा।
Seven words of 7 rounds in marriage with images
अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां
👉 सोमवार व्रत कथा महात्म विधि विधान व नियम
👉 मंगलवार व्रत कथा विधि विधान नियम व उद्यापन
👉 बुधवार व्रत कथा विधि विधान नियम व उद्यापन
👉 वृहस्पतिवार व्रत कथा विधि विधान एवं उद्यापन
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 शुक्रवार व्रत कथा महात्म विधि विधान व नियम
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के
1 Comments
Merkur & Ferencia: Merkur & Ferencia Merkur
ReplyDeleteMerkur 출장안마 & https://febcasino.com/review/merit-casino/ Ferencia merkur - Merkur & Ferencia Merkur in casino-roll.com Solingen, Germany - Merkur - Merkur goyangfc.com Merkur - MERKUR - Merkur & Ferencia Merkur