नमस्कार दोस्तों खूब सारा धन रूपया पैंसा कमाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन हर कोई इसमें सफल भी नहीँ हो पाता है।कोई महलों में रहता है और किसी को झोपडी भी नसीब नहीं होती और यह सब हमारे कर्म के आधार पर होता है,क्योंकि हमने कभी वह नहीं किया जो अमीर लोगों ने अमीर बनने से पहले किया। क्योंकि हमारे धर्म शास्त्रों के धन की प्राप्ति के लिए कुबेर देव की पूजा करना धन प्राप्ति हेतु बहुत ही शुभ माना गया है।इनको मनाए बिना या इनकी कृपा के बगैर कुछ नहीं हो सकता। वैसे तो धन प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी या श्री यन्त्र की पूजा को शुभ बताया गया है लेकिन अगर आप लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर देव को प्रसन्न कर लेते है तो आपके घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होगा
Sampoorna kuber yantra का महत्व,विशेताएं, विधि,फायदे व नियम के साथ करें लक्ष्मी कुबेर यन्त्र की स्थापना बरसेगा धन होगी सभी इच्छाओं की पूर्ति
कुबेर और माता लक्ष्मी एक दूसरे के पूरक माने गये है जहाँ इन दोनों की एक साथ पूजा करने से धन वृद्धि के साथ कयी सारे लाभ होते है। और माता लक्ष्मी आपके घर में ही सदैव निवास करती है। Dhan Laxmi Kuber Yantra की खासियत यह है कि यह जिस घर में रहता है उसमे वृद्धि करता है। अगर आप भी अपने धन को संचय करना चाहते है या अपनी दरिद्रता को दूर करना चाहते है तथा समाज में मान-सम्मान और यश की भी प्राप्ति करना चाहते है। तो आज ही धन कुबेर यन्त्र अपने घर में स्थापित कर लें।
धन कुबेर यन्त्र का महत्व
यह कुबेर यन्त्र प्राचीन काले से पूजा जा रहा है,क्योंकि माता लक्ष्मी इनके बिना कहीं टिक नहीं पाती है। यदि आप अपने जीवन में धन का अभाव महसूस करते है, तो सोचिए मत आपको कुबेर यंत्र का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। Lakshmi Kuber Yantra यह हमारे शास्त्रों व ग्रन्थों में वर्णित है यह कुबेर यन्त्र आपके धन में वृद्धि करता है और बुरी नजरो से आपके धन तथा परिवार को बचता है,आप इस कुबेर यंत्र को अपनी दुकान में, गल्ले में, अपने ऑफिस में या अपने घर की तिजोरी में रख सकते है। तथा नियमित पूजा वन्दना से आपके कारोबार और आपके धन में वृद्धि होगी तथा खुशियों का खजाना आपको मिल जाएगा ।
महा धन-लक्ष्मी कुबेर यन्त्र के अचूक लाभ
1- यह यंत्र धन तथा परिवार में सुख समृद्धि के लिए विशेष फायदे मंद है।
2- यह यंत्र आपके भाग्य को नयी दिशा प्रदान करेगा। आपको धनवान के साथ-साथ अनेकों विषयों का ज्ञात बना देगा।
3- इस यंत्र के प्रभाव से घर में सुख समृद्धि मिलती है और घर का वास्तु दोष भी मिटता है।
4- इस यंत्र के प्रभाव से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है व हर जगह सफलता मिलती है।
5- यह यंत्र बुरी नजर से बचाता है और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से धन वृद्धि करता है।
6- विजनेस तथा कारोबार में वृद्धि के लिए भी यह यंत्र लाभकारी है।
7- इस यंत्र के प्रभाव से दरिद्रता का नाश होता है तथा लक्ष्मी जी अपना वैभव बढाती है।
8- विशेषकर यह यंत्र भाग्योदय में सहायक होता है।
जानिए धन कुबेर यंत्र प्रोडक्ट में क्या-क्या शामिल है -----
● लक्ष्मी तथा कुबेर जी की चरण पादुका ।
● कुबेर जी की मूर्ति।
● श्री यंत्र प्लेट
● भगवान बिष्णु स्वरूप कच्छप
● कुबेर की चाबी
● लक्ष्मी और कुबेर यंत्र का लाॅकेट
कुबेर यंत्र की प्रमुख विशेषताएं
● यह कुबेर यंत्र घर में खुशी, सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक संतुष्टि और सफलता लाता है।
● इस कुबेर यंत्र मे चुंबकीय गुण है आप जितनी अधिक भक्ति करोगे यह आपकी ओर उतना ही खींचता चला आएगा।
● यह यंत्र वित्तीय परेशानियाँ, शुभकामनाएं, प्रसिद्धता और मन की शांति पर काबु करता है और ध्यान तथा एकाग्रता बढाता है।
● यह यंत्र शत्रुओं का नाश करता है कुछ ही दिन में व्यक्ति को धनवान बना देता है।
इस विधि से करें धन लक्ष्मी कुबेर यन्त्र की स्थापना
सबसे पहले पूरे घर को गंगाजल से अभिमंत्रित करें | इसकी स्थापना विशेकर आप धनतेरस और दीपावली में करनी चाहिए | या फिर आप मंगल और शुक्रवार को पूर्व दिशा में स्थापित कर सकते है | यंत्र को पंचामृत से स्नान कराएं | चंदन का तिलक लगाएं |
इस मंत्र का जाप करे ---- (,ॐ कुबेराय नमः )
बीज मंत्र -- ( ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वरायः नमः )
अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र
👉 सुलेमानी हकीक स्टोन जो बना दें पल में मालामाल
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट
👉 स्वास्थ्य की चाबी है मोती रत्न के पास मोती रत्न के लाभ
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि
👉 बुद्ध ग्रह के पन्ना रत्न के ढेरों लाभ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा
👉 सर्व शक्तिशाली और किस्मत चमकाने वाला भाग्य रत्न नीलम के फायदे
0 Comments