केतु ग्रह का रत्न लहसुनिया प्रभावशाली होता है लेकिन अगर कुण्डली में केतु अनुकूल स्थिति में हो तभी इसको धारण करें अन्यथा चर्म रोग या स्नायु तंत्र की समस्या हो सकती है। वैसे तो हमें कोई भी रत्न बिना ज्योतिष परामर्श के नहीं पहनना चाहिए क्योंकि हर रत्न हर किसी पर सूट नहीं करता। केतु रत्न लहसुनिया को संस्कृत में वैदुर्य कहते है जो विशेष कर व्यापार और कार्यक्षेत्र मे वृद्धि करता है। यह रत्न सफलताओं को दिलाता है तथा यह रत्न ऊपरी बाधाओं जैसे जादु, टोना, खिलाना, मंत्र, तंत्र से भी रक्षा कवच का काम करता है। हमें वैदिक ज्योतिष के अनुसार ही नवग्रहों के रत्न धारण करना चाहिए हर रत्न अपना अलग प्रभाव डालता है।जो किसी न किसी प्रकार से हमें ग्रहो से जोडे रखता है। ये 9 रत्न माणिक्य रत्न, मोती रत्न, पुखराज रत्न, हीरा रत्न, मूंगा रत्न, पन्ना रत्न, नीला पुखराज या नीलम रत्न, गोमेद रत्न या लहसुनिया रत्न इन रत्न को धारण करके हम ग्रहों के दुष्प्रभाव से बच सकते है।
Lahsuniya Ratn in hindi केतु रत्न लहसुनिया किसे पहनना चाहिए किसे नहीं और किसे मिलेगा लाभ-हानि, धारण करनें की विधि व समय
लहसुनिया पहनने के फायदे
● जिन लोगों को भय सताता है भूत प्रेत से डरता है या अंधेरे में डरता है,उन्हें लहसुनिया आंतरिक शक्ति देगा।
● बच्चों पर जादू टोना करना या बच्चों को नजर लग जाना आदि समस्याओं के लिए बच्चे के गले में चांदी के लाॅकेट में लहसुनिया धारण करना चाहिए।
● भक्ति भाव के लिए और आध्यात्म भाव जागृत करने के लिए लहसुनिया अवश्य पहनना चाहिए।
● जन्म देने वाली माताओं केशलिए यह लहसुनिया बहुत ही लाभदायक होता है क्योंकि यह प्रसव पीडा को कम करने में मदद करता है।
● लहसुनिया के प्रभाव से शारीरिक रोग दूर होते है और मिर्गी,कैंसर और लकवा जैसे बीमारियों से लाभ मिलता है।
● लहसुनिया उन लोगों के लिए विशेष लाभदायक होता है जो भाग्य भरोसे शेयर बाजार में पैसा लगाते है।
लहसुनिया में क्या वर्जित है और किसके लाए होगा हानिकारक
* जिस लहसुनिया पर जाल दिखायी दे तो वह पत्नी कष्ट देता है।
* बिना चमक वाले लहसुनिया धारण करने से धन की हानि होती है।
* दाग धब्बा वाला लहसुनिया धारण करने से शारीरिक रोगों में वृद्धि होती है।
* लहसुनिया के साथ कभी मोती, माणिक्य,मूंगा, और पुखराज रत्न नहीं पहनना चाहिए।
* लहसुनिया को हीरे के साथ पहनने से दुर्घटना के योग बनते हैं।
* अगर ज्तक की कुण्डली में छटे भाव में केतु हो तो लहसुनिया नहीं पहनना चाहिए।
लहसुनिया धारण करने की विधि
अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां
👉 सुलेमानी हकीक स्टोन जो बना दें पल में मालामाल
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट
👉 स्वास्थ्य की चाबी है मोती रत्न के पास मोती रत्न के लाभ
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि
👉 बुद्ध ग्रह के पन्ना रत्न के ढेरों लाभ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा
👉 सर्व शक्तिशाली और किस्मत चमकाने वाला भाग्य रत्न नीलम के फायदे
0 Comments